February 5, 2025

दो बेनाम रेलवे स्टेशन इन दोनों स्टेशनों के नहीं है कोई नाम

भारत में छोटे बड़े मिलाकर कुल 7000 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन है जिनमें से कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे उनमें से कुछ स्टेशनों के बारे में रिपोर्टरगिरि.कॉम आपको हैरान कर देने वाली जानकारियां देने का प्रयास करेगा


इसी क्रम में आज हम तो ऐसे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कोई नाम नहीं है जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने इन स्टेशनों के कोई नाम नहीं है यह बेनाम स्टेशन है

1* पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक रेलवे स्टेशन है जिसका कोई नाम ही नहीं है. बर्धमान टाउन से 35 किलोमीटर दूर बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर 2008 में इस रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. तब इस स्टेशन को एक नाम भी मिला था और वो नाम था रैनागढ़ लेकिन रैना गांव के लोगों को ये बात पसंद नहीं आई. ऐसे में उन्होंने रेलवे बोर्ड से इस मामले की शिकायत कर दी. तब से ना तो इस मामले पर कोई फैसला आया और ना ही इस स्टेशन को कोई नाम मिला. 

2* झारखंड की राजधानी रांची से टोरी जाने वाली ट्रेन एक ऐसे स्टेशन से हो कर गुजरती है जिसका कोई नाम ही नहीं है. इस स्टेशन पर आपको कोई भी साइन बोर्ड देखने को नहीं मिलेगा 2011 में जब इस स्टेशन से पहली बार ट्रेन का परिचालन हुआ रेलवे ने इसका नाम बड़कीचांपी रखने का सोचा लेकिन इस फैसले के बाद उन्हे2014 गांव के लोगों का विरोध सहना पड़ा. कमले के लोगों का कहना था कि इस रेलवे स्टेशन के लिए उन्होंने जमीन दी थी, इसे बनाने में मजदूरी भी उन्हीं के गांव के लोगों ने की तो ऐसे में इस स्टेशन का नाम कमले होना चाहिए. इस विवाद के बाद इस स्टेशन को आज तक कोई नाम नहीं मिला है. 
दोस्तों आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी रिपोर्टरगिरि डॉट कॉम आप तक आगे भी ऐसी जानकारियां पहुंचाने का प्रयास जारी रखेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां