July 5, 2025

शक्ति के अखराभाटा रोड स्थित स्टील एंड हार्डवेयर दुकान में लगी आग

काफी नुकसान होने की आशंका।
शक्ति के अखरभाटा रोड स्थित निकुंज स्टील एंड हार्डवेयर दुकान में आग लगी है जिसकी वजह से वहां काफी सामान को नुकसान पहुंचा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अखराभाटा रोड ओम ट्राली के पीछे स्टील एवं हार्डवेयर तथा बर्तन दुकान मौजूद है जिसका संचालक शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था।

आग से प्रभावित सामान

कुछ समय बाद उसकी दुकान से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक को खबर की दुकान मालिक ने आकर फायर ब्रिगेड को बुलाया तथा शटर खोलकर आसपास के लोगों के साथ आग बुझाने की प्रयास में जुट गया आग काबू में आने के बाद देखा गया की दूकान का शटर दुकान की वायरिंग के साथ ही दुकान में बिक्री हेतु रखा गया काफी सामान आग की चपेट में आ गया था आग लगने का कारण समझ नहीं आ पा रहा और नुकसान का अनुमान लगाना भी अभी काफी मुश्किल है सब कुछ व्यवस्थित होने के बाद में नुकसान का आकलन किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां