समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन।





मांगी पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल।
समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है इन तीन दिनों में उनकी दो सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी बात की है।दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो होने 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में उन्होंने जांजगीर चांपा कलेक्टर खाद्य शाखा, पंजीयक /सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला जांजगीर चांपा, मुख्य कार्य अधिकारी /नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक जांजगीर चांपा तथा जिला विपणन अधिकारी जांजगीर चांपा को इस आशय का पत्र लिखकर सूचित किया है।

संघ की दो सुत्रिय मांगों में 27% वेतन वृद्धि कर 23350 वेतन करने , बोनस भत्ता भविष्य निधि लागू करने एवं पिछले 7 माह का वेतन दिलाने की मांगकी है तथा सभी कर्मचारियों को किसी निश्चित विभाग में सम्मिलित कर नियमितीकरण करने की मांग की है।
