September 8, 2024

जरा सी तेज बारिश से ही नालीयों का पानी आया सड़कों पर।

तेज बारिश होते ही सड़के बनी नदियां, नालियों का पानी बहकर आ रहा सड़क पर।
सक्ति,नगर में जरा सी तेज बारिश होते ही जहां सड़क का पानी नाली में जाना चाहिए इसके बजाय नालियों का पानी बहुत सड़क पर आ जाता है बात किसी एक विशेष इलाके की नहीं बल्कि लगभग पूरे शक्ति नगर का यही हाल है शहर के अंदर में इलाकों की बातें तो छोड़े हर के मुख्य बातों पर भी स्थिति बने रहती है जरा सी तेज बारिश होते ही सड़के नदिया बन जाती है नदियां भी ऐसी जिसमे नालियों का गंदा पानी बहता रहता है

नगर के सबसे प्रमुख मार्ग गौरव पथ भी इससे अछूता नहीं है। इतनी गंदी स्थिति होने के बाद भी नगर के जनप्रतिनिधि तथा जिम्मेदार लोगों का ध्यान इस पर नहीं जाता या फिर उनके द्वारा जानबूझकर इसकी अनदेखी की जा रही है। नदियों का गंदा पानी सड़कों में बहने के कारण  न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि अनेकों प्रकार की बीमारियों को भी न्योता दिया जा रहा है वैसेभी इस बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ऊपर से इस गंदगी का फैलाव लोगों की जान की आफत बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां