राधे राधे के बोल से गूंज उठा जे.बी.डी.ए.व्ही.स्कूल।
स्थानीय विद्यालय जे.बी.डी.ए.व्ही.हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन अनिल दरयानी जी के द्वारा श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाया एवम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कक्षा पांचवी की छात्राओं खुशी, श्यामा शर्मा,राशि देवांगन के द्वारा वो है अलबेला मद नैनो वाला गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मानो लिया,तत्पश्चात कक्षा चौथी एवम तीसरी की राधाओ ने गो गो गोविंदा पर उत्कृष्ट नृत्य पेश किया ,कक्षा चार की श्यामा शर्मा ने राधा कैसे ना जले गीत पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया ओर सभी से शाबाशी बटोरी।कक्षा दूसरी की छोटी छोटी राधा अपने छोटे छोटे के कृष्णजी के साथ महारास में जमकर नाचे।
तत्पश्चात कक्षा पांचवी,चौथी एवम तीसरी के द्वारा क्रमशः मटका फोड़ कार्यक्रम में भाग लेकर मटका तोड़ा।
इधर नर्सरी , एल.के.जी.के छोटे छोटे कृष्ण,राधारानी,सुदामा यशोदा मैया ,बलराम आदि ने रैंप में आकर अपना जलवा बिखेरा, वहीं u.k.g.के स्टूडेंट अनहद दरयानी श्रीकृष्ण के रूप में आकर गीता का ज्ञान दिया,तो मीरा बाई बनकर मीशा दरयानी गिरधर गोपाल के भक्ति में डूबी दिखी।
आनंदिनी, सौम्या यादव, शयामा शर्मा, प्राची देवांगन, वसुंधरा सिंह, राशि देवांगन,राशि यादव,ऋद्धि शर्मा,मिष्टी,वेदिका,देविका, अर्पिता जायसवाल,मोक्ष देवांगन,प्रणव कसेर, हिमांशु,वेदांत आदि ने कृष्ण राधा की जोड़ी में आकर अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया।
सबसे सुंदर प्रस्तुति एवम वेशभूषा में अनहद दरयानी को प्रथम स्थान ,मीशा स्थान मिला।
अंत में बच्चो को प्रसाद वितरण किया गया।