एक पेड़ मां के नाम अभियान का असर छोटे-छोटे बच्चों पर भी,सक्ति के नौनिहालों ने किया पौधरोपण।
पर्यावरण की महत्वता समझते हुए बच्चे कर रहे पौधारोपण।
सक्ति –भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया है जिसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर भी पड़ रहा है वह प्रकृति और पर्यावरण की महत्वता को समझते हुए अपने छोटे-छोटे हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में जिंदल वर्ल्ड स्कूल के कक्षा पांचवी के चार छात्रा तथा छात्रों ने मिलकर नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया है।
वार्ड क्रमांक 3 की निवासी संजय जेसवानी की पुत्री एंजेल जैसवानी जोकि जिंदल वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा है ने अपने कक्षा मित्रों प्रसिद्धि शर्मा, अयांश साहू तथा युवांश अग्रवाल के साथ मिलकर नगर के विभिन्न स्थानों पर सुगंधित तथा सुंदर फूलों के पौधे लगाए हैं बच्चों के बीच पर्यावरण को लेकर इस जागरूकता पर नगर के लोग मुग्ध और प्रेरित हो रहे हैं।
इन बच्चों द्वारा पुलिस थाना परिसर ,शक्ति नगर पालिका परिषद शक्ति, राम मंदिर परिसर, तथा अन्य कई स्थानों पर गुलाब गेंदे तथा अन्य विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधों का रोपण किया है।