भारत-पाक मुकाबला खेल मैदान में बरसेंगे रन आज सट्टा बाजार में बरसेगा धन





आईसीसी T20 विश्व कप में आज शाम 7:30 बजे भारत और पाक का मुकाबला होना है जिसका इंतजार पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर रही है क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्या त्यौहार है लेकिन सट्टा बाजार वालों के लिए भी दीपावली से कम नहीं है आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगने के बाद सट्टा प्रेमियों के लिए विश्वकप एक त्यौहार की तरह है और इसने कि भारत-पाक मुकाबला अपना अलग स्थान रखता है जिस प्रकार विश्व कप मुकाबलों में जब भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है जिसमें पाकिस्तान को हमेशा मात खानी पड़ी और भारत की हमेशा जीत हुई ठीक वैसे ही सट्टा बाजार में सट्टा खेलने वालों के हिस्से में हमेशा हार आती है जबकि खाईवाल इन त्योहारों के बाद नई गाड़ियां तथा कई सामान खरीदते नजर आते हैं

इससे स्पष्ट है कि खेलने वाले पाकिस्तान की तरह हमेशा हारते हैं और खाई वालों के हिस्से में हमेशा भारत की तरह जीत जाती है इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि सब कुछ स्थानीय पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे होता है परंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आती है
