बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा प्रत्याशी जितेश शर्मा निर्विरोध। कल ही शक्ति विधायक चरण दास महंत ने कहा था कि हमारी टिकट के लिए दावेदारों की कतार।
बाराद्वार नगर पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 7 में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी जितेश शर्मा के विरोध में कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिला जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित होकर बाराद्वार के इस कार्यकाल के पहले पार्षद बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि कल शक्ति विधायक डॉक्टर चरण दास महंत ने शक्ति में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारों की कतार लगी हुई है परंतु 24 घंटा बीतने से पूर्व ही ऐसी खबर उनके दावों पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़े कर रहे हैं।
ज्ञात होगी जितेश शर्मा बाराद्वार की प्रतिष्ठित फॉर्म अन्नपूर्णा से जुड़े हुए हैं और लगातार राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ और पहुंच बताई जाती है जो की उनके सामने प्रत्याशी न मिलने से सही भी साबित हो रही है।