बाराद्वार में वार्ड क्रमांक 5 के मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी भारती लालू शर्मा आगे।





नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है बाराद्वार में भी चुनावी शोरगुल थम चुका है वार्ड नंबर 5 में दोनों राष्ट्रीय दल कांग्रेस तथा भाजपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी ताल ठोकी है परंतु प्रमुख मुकाबला कांग्रेस भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी भारती लालू शर्मा जो की कटहल छाप से मैदान में उतरी हुई है इन तीनों के बीच है। प्रचार के अंतिम दिन तीनों प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी भारती लाल शर्मा आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है ।



अपने समर्थकों के साथ लगातार प्रचार में जुटी हुई भारती शर्मा लगातार लोगों से संपर्क में जुटी हुई है । लोगों के बीच पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी का इस कदर स्वागत हो रहा है जिसे देखकर उनका रास्ता काफी आसान नजर आ रहा है। गया तो किस पर्व भी निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय लालू शर्मा की सास श्रीमती पुष्पा देवी शर्मा भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़ चुकी है और बड़े ही मामूली अंतर से उनको हार का सामना करना पड़ा था इस चुनाव में भी उन्होंने पार्टी की टिकट मांगी थी परंतु पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी कर किसी दूसरे प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया जिस पर अपनी समर्थ को तथा वार्ड वासियों की मांग पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरना पड़ा है। प्रचार के दौरान उनके साथ श्रीमती पुष्पा देवी शर्मा श्रीमती सोनिया शर्मा, श्रीमती कृष्णा सोनवानी,श्रीमति ललिता अग्रवाल,श्री मति नीलू अग्रवाल, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा सीमा शर्मा,याशिका शर्मा,श्री मति पूजा शर्मा, टेकचंद आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
