विजन शक्ति 2025–30 – निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल





विजन शक्ति 2025–30
शक्ति नगर पालिका चुनाव में वैसे तो अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदारों ने अपनी ताल ठोकी हुई है परंतु मुकाबला प्रमुख तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी रीना गेवाडीन भाजपा प्रत्याशी चिराग अग्रवाल तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल के बीच होता नजर आ रहा है। रिपोर्टरगिरी डॉट कॉम ने तीनों प्रमुख प्रत्याशियों से मिलकर शक्ति के विकास के लिए उनका विजन जानना चाहा और उन्हीं की जुबानी शक्ति के विकास को लेकर उनका विजन क्या है यह जाना सुनिए उन्हीं की जुबानी उनका शक्ति नगर के विकास का विजन।
