चुनावी सरगर्मियां तेज,निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल का जनसंपर्क जारी।
चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते प्रचार की रफ्तार ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है इसी क्रम में शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा स्टेशन रोड पर अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया उनके साथ बड़ी संख्या में उनके साथ महिलाएं तथा उनके साथी शामिल है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर श्याम सुंदर अग्रवाल निर्दलीय ऑटो रिक्शा छाप से चुनाव लड़ रहें है श्याम सुंदर अग्रवाल अपने जनसंपर्क अभियान में घर-घर पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं लोगों द्वारा भी बड़े उत्साह से आतिशबाजी कर तथा फूल माला तथा बुके आदि से उनका स्वागत किया जा रहा है । श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस तथा भाजपा जैसे बड़े राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बीच निर्दलीय चुनाव लड़कर चुनाव को त्रिकोणी तथा दिलचस्प बना दिया है।