March 12, 2025

आज से शक्ति वालों को कलेक्ट्रेट तथा बाराद्वार वालों को एसपी ऑफिस जाना पड़ेगा महंगा।

आज दिनांक 25 फरवरी मंगलवार से शक्ति जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में जेठा के पास टोल प्लाजा शुरू हो रहा है ज्ञात हो गया टोल प्लाजा एसपी ऑफिस और जिला कलेक्टर ऑफिस के बीच में स्थित है एसपी ऑफिस शक्ति की तरफ है तथा कलेक्ट ऑफिस बाराद्वार की तरफ इसलिए अब शक्ति मालखरौदा डभरा तथा चंद्रपुर की तरफ से कलेक्ट्रेट ऑफिस जाने वाले लोगो को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा वही बाराद्वार तथा जयजयपुर तरफ से आने वाले लोगों को एसपी ऑफिस पहुंचने के लिए टोल टैक्स देना पड़ेगा। टोल प्लाजा में चार पहिया वाहन में एक तरफ से जाने पर 70 रूपए वही दूसरी तरफ से वापस आने पर फिर 35 रूपए चुकाने पड़ेंगे अर्थात एक व्यक्ति को जाने और आने में 105 रुपए का अतिरिक्त बोझ लोगों पर पड़ेगा।लोगों के बहुत विरोध के बाद भी आखिरकार टोल प्लाजा वही चालू हो रहा है आम जनता के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों ने भी इस टोल प्लाजा का विरोध किया था इसमें क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी को पत्र लिखकर टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने की मांग की गई थी परंतु आखिरकार टोल प्लाजा अपने निर्धारित स्थान पर ही चालू हो रहा है। चार पहिया व्यक्तिगत वाहनों के अलावा छोटे व्यवसायिक वाहन जैसे मिनी बस छोटे ट्रांसपोर्टिंग ट्रक आदि का एक तरफ का 115 रुपए तथा वापसी के लिए 60 रूपए अर्थात आना जाना 175 रुपए, इसके अलावा डबल एक्सेल वाहनों के लिए एक तरफ का 245 रुपए तथा वापसी के लिए 125 रूपए अर्थात 370 रुपए शुल्क पटाना पड़ेगा। इस सबसे रोजमर्रा के कामकाज से कलेक्टर ऑफिस तथा एसपी ऑफिस जाने वालों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां