जैजैपुर विधायक महालक्ष्मी से आशीर्वाद लेने पहुंचे बिर्रा




बिर्रा – श्री महालक्ष्मी पूजन उत्सव समिति शांति चौक बिर्रा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीमहालक्ष्मी पूजन में आज जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा जी क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना करने पूजन उत्सव में शामिल हुए।इस अवसर पर समीति द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मां धनलक्ष्मी की कृपा सभी पर बरसती रहें।सभी की शुभमंगल कामनाएं की कामना की।इस अवसर पर समीति अध्यक्ष डॉ कुश पटेल, सहयोगी उपाचार्य विकास तिवारी,फिरू यादव, मनबोध पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

