July 7, 2025

महालक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

कोसीर।महानदी तट ग्राम पासीद में माँ लक्ष्मी युवा समिति द्वारा आयोजित माँ लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े शामिल हुए व इस अवसर पर उन्होंने माँ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों को दीपावली व अन्नकूट एवम गोवर्धन पूजा की बधाई देकर सभी को सुख समृद्धि धन धान्य से परिपूर्ण रखने माता लक्ष्मी जी से प्रार्थना की और संगीतमयी भजन श्रवण किये कहा कि प्रतिवर्ष आपके गांव में माता लक्ष्मी की स्थापना की जाती है जो प्रसंसनीय है

माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप सब पर बना रहे यही कामना करती हूं।साथ में सरपंच रामेश्वर लहरे जी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष छेदु साहू जी,महामंत्री गौरी चन्द्रा जी,पूर्व सरपंच भूषण चन्द्रा जी,नरेश चन्द्रा जी,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे एवम समिति के सदस्य गण व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां