January 23, 2026

सब इंस्पेक्टर परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग, रामचंद्र शर्मा की अविनव पहल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लंबे इंतजार के बाद उप निरीक्षक संवर्ग की 975 पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें युवाओं को बेहतर अवसर देने के लिए श्याम टाकिज के पास स्थित लॉ कॉलेज के प्रथम तल में उप निरीक्षक परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कक्षाए आरंभ की गई हैं।
संस्कार ऐकेडमी एवं एजूकेशन प्वाइंट के तत्वाधान में शहर के प्रसिद्ध व्याख्याता एवं कोचिंग संचालक रह चुके प्रसिद्ध शिक्षकों के द्वारा नि:शुल्क कक्षा शाम 5 से 8 बजे तक चलाई जाएंगी। कोचिंग लेने वालों में छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक रह चुके रामचन्द्र शर्मा, शहर के प्रसिद्ध कोचिंग संचालक सी पी देवांगन, अंग्रेजी व्याख्याता संजय सिंह, प्रसिद्ध व्याख्याता गिरीश मिश्रा, इतिहास के सहायक प्राध्यापक रंजीत कुमार बारिक आदि शामिल हैं। ज्ञात हो कि इनके द्वारा पूर्व में पढ़ाए हुए 50 से अधिक युवा प्रतियोगी उपनिरीक्षक व सुबेदार बन चुके हैं। सक्षम एवं गरीब युवाओं के लिए यह बेहतरीन पहल मानी जा रही है। जिससे युवाओं को उपनिरीक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए शानदार मंच मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां