July 7, 2025

तिलाईदादर व बड़े गन्तुलि में आयोजित नवधा रामायण में पहुँची विधायक उत्तरी

कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम तिलाईदादर एवम बड़े गन्तुलि में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुई व प्रभुश्री राम जी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की कामना की उल्लेखनीय हो विधायक उत्तरी जांगड़े सारंगढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्रामों आयोजित अखण्ड नवधा रामायण व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लोगों से मुलाकात कर हालचाल जानकर समस्याओं से अवगत होकर उनके निदान में जुटी है साथ ही

विकासकार्यो कि सौगात भी दे रही है इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब ने अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किये सभी को बधाई भगवान श्रीराम सभी की मनोकामना पूर्ण करें और सदैव आप सब पर भगवान की कृपा बनी रहे आप सब के साथ हमें भी आशीर्वाद प्राप्त हो रही है जो हमारे लिये अमूल्य धरोहर है इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,सरपंच श्रीमती ठंडामति बोलीराम जोल्हे,उपसरपंच श्रीमती लक्ष्मी नागेश अजय ,आगराम जोल्हे,साहेब राम खुंटे,आंनद जोल्हे,भोजराज खुंटे,बाबूलाल खुंटे,सरपंच राधेश्याम चन्द्रा बद्रीनारायण चन्द्रा ,हेमलाल चन्द्रा ,हरिचरन चन्द्रा ,हेमंत चन्द्रा,प्रधान आरक्षक आरती दास महंत एवम पुलिसस्टॉफ,गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां