January 23, 2026

छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

कोसीर।आज छठ पूजा के पावन अवसर पर बड़े आमाकोनी में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में विधायक उत्तरी जांगडे ने शामिल हुई उल्लेखनीय हो कि आज बड़े आमाकोनी में लगातार 14 वां वर्ष तालाब में पूरी तैयारी के साथ भव्य रूप से छठ पूजा के लिए तैयारी की गई थी जहाँ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने भारी संख्या में ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद थे और विधि विधान से सूर्य देवता का पूजा अर्चना किए इस दौरान सभी व्रतियों के द्वारा मंत्रोच्चार व विधि विधान से सूर्य देवता का अराधना किया, जिसके बाद भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया।

इसी तरह गुरुवार को सुबह का अर्घ्य देने के बाद अरुणोदय में सूर्य छठ व्रत का समापन किया जाएगा इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने छठ व्रतियों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने छठी मईया से प्रार्थना कर सभी की मनोकामना पूर्ति की कामना की और इस आयोजन में बुलाने के लिए आभार प्रकट की इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,आयोजक पूर्व सरपंच शुकलाल चौहान बड़े आमाकोनी,सतीश श्रीवास,जय चन्द्रा ,हरीश चन्द्रा,हेमन्त चन्द्रा,रामकुमार चन्द्रा,पूर्व सरपंच राजेन्द्र चन्द्रा,हेमलाल चन्द्रा एवम छठ व्रतियों व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां