कराओके क्लब सक्तीका अनोखा प्रयास,अधिकारी एवं स्कूली बच्चे बौद्धिक चर्चा परिचर्चा में लेंगे भाग





सक्ती–: वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं वही ऐसे छात्र छात्राओं को सटीक मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाते ऐसे छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल कार्यक्रम के तहत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करने कराओके क्लब सक्ती के द्वारा बौद्धिक चर्चा परिचर्चा का आयोजन बाल दिवस 14 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित की गई है उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस सक्ती रेना जमील विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ नगर निरीक्षक थाना सक्ती रूपक शर्मा तहसीलदार शिवकुमार डनसेना इसके साथ साथ पत्रकार मधुसूदन शर्मा संजय शर्मा व्यापारी के रूप में शरद केडिया बाराद्वार त्रिलोक चंद जायसवाल अधिवक्ता के रूप में पं. दिगंबर प्रसाद चौबे चितरंजय पटेल जनप्रतिनिधि के रूप में रामअवतार अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल ऐसे समाजसेवी एवं प्राचार्य जे एल एन डी महाविद्यालय सक्ती शालू पाहवा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में शासकीय एवं निजी स्कूलों के लगभग 150 छात्र-छात्राएं बौद्धिक चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इस दौरान छात्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील एवं अन्य अधिकारी व्यापारी पत्रकार अधिवक्ता समाजसेवी से कैरियर से संबंधित एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर चर्चा परी चर्चा करेंगे 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बौद्धिक चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में कराओके क्लब के सदस्य पवन पांडेय हरीश दुबे विक्रम सिंह राज पहलवान दास महंत मनोज सरकार मनीष आदित्य निरंजन यादव धनंजय नामदेव विनोद राठौर पारस बघेल रवि यादव ज्ञान महंत राजेंद्र बेहरा लक्ष्मीनारायण क्षत्री वासु चौबे रामप्रकाश जाफरी भुवनेश यादव टिंकू देवांगन साहिल सिंह अजय कटकवार सीताराम चौहान टिंकू देवांगन संतोष अनंत राजेंद्र बेहरा श्याम अवतार साहू जैनेंद्र जायसवाल सीएल भारद्वाज सुरेश गबेल श्रीमती उर्मिला लहरें श्रीमती मीना मरावी शांति राठिया श्रीमती रानी दुबे कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दे रहे हैं
