August 11, 2025

संकुल केन्द्र बिर्रा के शिक्षकों के द्वारा मृतक शिक्षक के परिजनों दी संवेदना राशि

बिर्रा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल देवरी में पदस्थ रहे शिक्षक गणेश राम चंद्रा का निधन 10 नवंबर 2021 को किसी बीमारी से हो गया था जिनके निधन से साथी शिक्षक तथा क्षेत्र के लोगो में शोक व्याप्त था दिवंगत शिक्षक गणेश राम चंद्रा के गृह ग्राम बोरसी में संकुल केन्द्र बिर्रा के शिक्षकों के द्वारा संवेदना सहयोग राशि 40900/ चालीस हजार नौ सौ रूपये श्री मती रंजीता चंद्रा एवं अन्नपूर्णा चंद्रा को दिया गया। संवेदना व्यक्त करने गए शिक्षकों में नोहर साहू, योगेश निर्मलकर, कन्हैया देवांगन, मनबोध पटेल, ललित मनहर, कृष्ण कुमार कश्यप, चरणसिंह खैरवार, गुरु प्रसाद भतपरे, छबि कुमार पटेल, मथुरा मधुकर , पनमेश्वर कुर्रे, नवधा राम चंद्रा जी उपस्थित हुए.

🙏ऊँ शान्ति शान्ति शान्ति:🙏
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां