मठ-मंदिर में पूजा-अर्चना का विशेष महत्व-पं जितेन्द्र तिवारी
बिर्रा- श्री राधाकृष्ण राम-मठ मंदिर बिर्रा में सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कथावाचक पं जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वैसे हर जगह जहां भगवान की पूजा-अर्चना होती है वह स्थान पवित्र हो जाती है पर मठ-मंदिर जैसे जगह पर भगवान की कथा हो तो वहां की महत्ता और बढ़ जाती है। मुख्य यजमान ताराचंद वैष्णव सपत्निक विराजमान थे।इस अवसर पर सुदर्शन दास वैष्णव,श्रीमती संतराबाई वैष्णव,रवि वैष्णव,चेतन बाबा,हीरा,बैजनाथ,फिरतसिंह, कांशीराम सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।