सिंडक्टिली” व जन्मजात हृदय रोग का महंगा ऑपरेशन होगा “चिरायु” से निःशुल्क





“लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर /रायगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ में चिरायु टीम द्वारा गहन स्वास्थ्य परीक्षण स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में निरंतर जारी है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सिदार और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री इजारदार जी की सक्रियता भी चिरायु कार्यक्रम की सफलता का राज है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ के चिरायु (रा0बा0स्वा0का0) के डॉ0 पी0डी0खरे व टीम के द्वारा 27 व 28 ओक्टोबर 21 को प्राथ0 / माध्य0 शाला छर्रा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जहाँ समस्त बच्चों का जांच किया गया जांचोपरांत 5 बच्चे क्रमशः नीलू लक्छमे 9वर्ष (सिंडक्टिली), यूसुफ राज 6वर्ष (हृदय रोग – दिल मे छेद “पी0डी0ए0”), जितेंद्र साहू 8वर्ष, भावेश बंजारे 10वर्ष (न्यूरो मोटर इम्पियरमेन्ट), व अमन खुटे 9वर्ष (हृदय रोग) के पाए गए जिन्हें तत्काल उच्च स्तरीय इलाज हेतु रिफर किया गया।

जिसमे नीलू जो सिंडक्टिली से ग्रसित है अपने सारे कार्य करने में असमर्थ है इनके माता पिता ही हर काम मे सहयोग करते हैं, खाने, दौड़ने, लिखने सब मे असमर्थता के साथ जीवन व्यतीत कर रही है। इनका ऑपरेशन रायपुर स्थित कालड़ा अस्पताल में होगा जिसके ऑपरेशन में लगभग 8 लाख रुपये लगेंगे जो पूर्णतः निःशुल्क होगा। इस हेतु नीलू अपने माता – पिता के साथ 18 नवंबर 21 को प्रथम जांच और इस्टीमेट हेतु गयी रही फिर अप्रूवल हेतु 23 नवम्बर 21 को कालड़ा अस्पताल जाकर एक वीडियो क्लिप बनाया गया।

15 से 20 दिनों में सारी कागजी कार्यवाही पूर्ण होगी ततपश्चत ऑपरेशन 2 चरणों मे की जाएगी।
वही दूसरी तरफ यूसुफ राज 6 वर्ष भी अपने नाना श्री नौधा राम के साथ रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल पहुंच चुके है और ईको, ई0सी0जी0, एक्स – रे , रक्त जांच के पस्चात आज कोविड 19 का टेस्ट होगा फिर भर्ती कर आगे ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
बता दे कि सभी माता पिता को जागरूक होना चाहिये अपने स्वास्थ्य के प्रति। चूंकि यूसुफ के पिता काम से बाहर रहते हैं वो अपने माँ व नाना के साथ घर पर रहते हैं। वृद्ध नौधा राम जी अपने नाती के इलाज हेतु अकेले ही निकल पड़े हैं जो वाकई काबिले तारीफ़ है। चिरायु टीम भी फोन पर पल-पल की खबर लेते है। छोटी मोटी समस्याओं को चिरायु टीम भी प्रबन्धन से बात कर उनका समाधान भी करती है।
इस सफल कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 केशरी सर , जिला नोडल डॉ0 योगेश पटेल तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ के चिरायु के अधिकारी डॉ0 पी0 डी0 खरे, डॉ0 नम्रता, डॉ0 प्रभा व योगेश चन्द्रा (फार्मासिस्ट) का विशेष सहयोग रहा है।।
