June 27, 2025

नगर पंचायत जैजैपुर में ठेकेदारों की चल रही मनमानी, हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य

👉वाइब्रेटर का भी नहीं किया जा रहा उपयोग

जांजगीर चांपा/ जांजगीर जिले के नगर पंचायत जैजैपुर प्रशासन पर ठेकेदाराें की मनमानी भारी पड़ रही है। ठेकेदार मानक को ठेंगा दिखाकर काम कराने में लगे हैं और नगर पंचायत मौन बैठा है। नगर के बंधवा तालाब के बर पेड़ से बेलघाट तक को जाने वाली सड़क के निर्माण में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यहां पर लोग,जिम्मेदाराें पर सवालिया निशान खड़े करने लगे हैं।


अधोसंरचना मद के तहत लाखों रुपए की लागत से बन रहे।आरसीसी सड़क निर्माण में शुरू से ही मानकाें की अनदेखी हो रही है। यहां निर्माण में दोयम दर्जे की गिट्टीऔर बालू का इस्तेमाल कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं। ऐसे में सड़क ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं दिख रही है। नागरिकों ने कहा कि बालू और सीमेंट की मात्रा मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण पक्की सड़क को बनाने के लिए उसमे निम्न स्तर की गिट्टियां इस्तेमाल की जा रही हैं। वर्षों से सड़क की दुर्दशा झेल रहे लोगाें को निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी परेशानी का भय सता रहा है। इस पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान ना देना समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां