May 1, 2025

60 वर्षीय वृद्ध को कोसीर पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल,
आरोपी तीज राम निराला के घर से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम लेन्ध्रा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध तीज राम निराला पिता जगदीश निराला के घर के आंगन के कोने से पैराटन में छुपा कर रखे 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर वृद्ध को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया । कोसीर पुलिस प्रधान आरक्षक आरती दास महन्त ने बताया कि 27 दिसम्बर को मोबाईल मुखबिर से सूचना मिला कि लेन्ध्रा निवासी तीज राम निराला के घर आँगन के पैरावट में महुआ शराब छुपा कर रखा गया है इस सूचना पर गवाहन सुखाऊ राम लहरे पिता स्वर्गीय रामजी लहरे गांव कोसीर 52 वर्ष एवं सुकलाल साहू पिता स्वर्गीय सीताराम साहू हमराह आरक्षक क्रमांक 832 ,10 23 ,1152 ,741 ,855 महिला आरक्षक 515 के रवाना होकर ग्राम लेन्ध्रा जाकर तीज राम निराला के घर पूछ -ताछ किया गया आँगन के कोने के पैरावट में 5 -5 लीटर के जरीकेन में 10 लीटर अवैध महुआ शराब मिलने पर धारा 91 जा फ़ौ का नोटिस दिया गया । गवाहन 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया जिसकी कीमत एक हजार है ।आरोपी के कृत्य से धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया और वृद्ध को रिमांड पर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां