May 1, 2025

गांव की सरकार चुनने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह भाठागांव में पूजा लहरे सिरोली में कृष्ण कांत बने सरपंच

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । त्रिस्तरीय पंचायत उप -चुनाव 2022 चुनाव आयोजित हुए। कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत भाठागांव और नव गठित ग्राम पंचायत सिरोली में आज 20 जनवरी 2022 को उप -चुनाव सम्पन्न हुआ ।उप चुनाव को लेकर गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह रहा ।भाठागांव ग्राम पंचायत के उप चुनाव में गांव की सरकार बनी श्रीमती पूजा लहरे ।गांव की सरकार बनाने में मैदान में दो प्रत्याशी रहे ।श्रीमती पूजा लहरे और श्रीमती मीना लहरे ।श्रीमती पूजा लहरे अपने निकटतम प्रत्याशी मीना लहरे को हराकर जीत दर्ज कर ली हैं ।848 मत में 645 मत पड़े थे जिसमें श्रीमती पूजा लहरे को 349 मीना लहरे को 292 मत मिला है ।वही 04 मत रिजेक्ट हुए हैं। 57 मत से विजय प्राप्त कर लिए हैं । वोट का प्रतिशत 81 प्रतिशत रहा ।पूजा लहरे की जीत के बाद गांव में उत्साह है और उनके चाहने वालों में खुशी देखी गई । वही नव गठित ग्राम पंचायत सिरोली आश्रित ग्राम डौकीजोर में कृष्ण कांत भारद्वाज ने जीत दर्ज की है ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उप -चुनाव में सारंगढ मुख्यालय के नव गठित ग्राम पंचायत सिरोली में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे मतदान केंद्र 155 डौकीजोर में 370 मत पड़े वही सिरोली 156 में 400 कुल 770 मत पड़े यहां कुल 906 मतदाता हैं ।
उप -चुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान थे जिसमें मुख्यतः श्रीमती द्रौपदी खुंटे ,नानबाई धीरहि ,कृष्ण कांत भारद्वाज ,रविशंकर सोनू और सुखी राम धीरहि मैदान में थे अपने निकटतम प्रत्याशी द्रौपदी और अन्य से जीत दर्ज कर लिया है । कृष्ण कांत भारद्वाज को कुल 321 मत मिले और दूसरे नम्बर पर द्रौपदी रही उन्हें 278 मत मिले हैं ।34 मत से कृष्णकांत ने जीत दर्ज कर ली है । दोनों स्थानों पर कड़ा मुकाबला रहा । जीत के बाद गांव में उत्साह है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां