फिर सजेगा आईपीएल का बाजार,फिर सजेंगे सट्टे के दरबार।





हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा पार्ट 7
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभ होने में सिर्फ 2 दिन ही बचे हुए हैं नगर के सटोरिए अपनी अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं खास करके अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं इसी क्रम में बंधुओं तालाब के नीचे वार्ड नंबर 4 स्थित हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा खेलने वाला युवक भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ जुटा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार कई सटोरिए नगर को छोड़कर बाहर कहीं जाकर सट्टे का कारोबार करेंगे किसी ग्रामीण इलाके या किसी बड़े शहर में होटल लॉज में या फिर वाहन में बैठ के सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चलाएंगे जिससे स्थानीय पुलिस का उन तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा चलाने वाला युवक भी राज्य की राजधानी रायपुर या फिर और कहीं बाहर बड़े शहर जाकर आईपीएल में सट्टा खोरी करेगा क्योंकि उसके चचेरे मामा की पकड़ धर्मजयगढ़ से रायपुर तक होते हुए दुबई तक है इसलिए यह युवक बेखौफ और बेधड़क होकर कार्य कर रहा है वैसे युवक सट्टे की कमाई से काफी सक्षम हो चुका है ऊपर से मामाश्री का हाथ सर पर हो तो सोने पर सुहागा इस सटोरिया युवक ने इस कार्य में इतने पैसे कमा लिए हैं कि क्षेत्र के कई युवक उससे प्रेरित होकर सट्टे के क्षेत्र में उतर रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले नगर मैं शक्ति विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्पष्ट रूप से कहा था की कि जिस तरह बुधवारी बाजार में स्थित बेजा कब्जा को जड़ से उखाड़ आ गया है उसी तरह शक्ति से सट्टा को पूरी तरह जड़ से उखाड़ आ जाएगा परंतु अभी पर्यंत तो किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। यहां फिर से हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा चलाने वाले युवक की बात की जाए तो ऐसे युवकों पर अगर कड़ी कार्यवाही की जाती है तो फिर निश्चित तौर पर नए उभरने वाले सटोरियों के मन में भय उत्पन्न होगा उसके बाद ही नगर तथा क्षेत्र में सट्टे का कारोबार कम होने की संभावना बनेगी अन्यथा तो एक दूसरे को देख कर युवा इन्हें अपनाते हुए अपना भविष्य खतरे में डाल रहे हैं।
इस संबंध में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी लेकर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी
