टांगी से हत्या करने वाले हत्यारा एक आरोपी 02 घण्टे के अंदर गिरफ्तार।





डायल 112 के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम नवापारा कला में रामसिंह कवंर का किसी के द्वारा हत्या कर दिया गया है कि सूचना तस्दीक हेतु उनि बीरबल राजवाडे हमराह स्टाफ के रवाना किया गया ग्राम नवापारा कोटवार के घर के पास पंहुचकर मृतिक रामसिंह कंवर के परिजनों एवं गवाहों से पूछताछ करने बताया गया की पडोस के निर्मल यादव तथा लखन यादव के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर निर्मल यादव के द्वारा अपने पास रखें टांगी से रामसिंह कवंर के सिर एवं गला के पास प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया है पर से मर्ग व अपराध कायम किया गया बाद थाना आकर नंबरी मर्ग व अपराध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम. आर. अहिरे द्वारा आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम भेजकर आरोपी लखन यादव पिता खोलबहरा यादव उम्र निवासी नवापारा कला थाना सक्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किया आरोपी को दिनांक 29.03.2023 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार हैं जिसकी पतासजी की जा रही है।
संपुर्ण कार्यवाही में, निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी बीरबल राजवाडे, आर. 129 सेतराम पटेल एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
