February 5, 2025

ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके।लोन की रकम खाते में डालकर की ठगी।


सक्ति–ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं विशेष करके ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका शिकार बन रहे हैं जानकारी के आभाव में कभी लोन तो कभी इनाम कभी और किसी कारण से लालच देकर सीधे-साधे लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला शक्ति के नजदीकी ग्राम जुड़गा का सामने आया है। ग्राम जुडगा के निवासी सेतराम पटेल जो मजूदरी काम करता है ने शक्ति थाने में आकर लिखित आवेदन दिया की दिनांक 04/07/2024 आनलाईन नावी फायनेंस मोबाईल एप में उसकी बगैर जानकारी से उसके खाते में 8,00,000/- (आठ लाख रुपये) जमा कर दिया गया तथा कस्टमर केयर से बात करने पर तीन अलग अलग अज्ञात मोबाईल नंबर द्वारा दो बार में 04 लाख- 04 लाख रुपये दिनांक 06.07.2024 के लगभग 12.00 बजे खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लिया गया है तथा उक्त एप में लोन की राशि अभी भी दिखाई दे रहा है
चेतराम में शक्ति थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उसके भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती में खाता में लोन लेने हेतु नावी फायनेंस मोबाईल एप खोलने से उसकी जानकारी के बगैर खाते में ऋण के रूप में दिनांक 04/07/2024 कोआठ लाख रूपए जमा कर दिया गया। खाते में राशि जमा होने पर उसके द्वारा कस्टमर केयर नंबर से संपर्क किया तब अलग-अलग 03 नंबर से उसके मोबाईल नंबर पर फोन आया तथा कहने लगा कि क्या लोन रिर्टन करना चाहते हो लोन की आवश्यकता नही होने पर सेटरानी पूरी रकम वापस करने की बात की जिस पर रकम ज्यादा होने के कारण पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटो मांगा गया तथा बोला कि आपका लोन कट जाएगा कहा गया, फिर बारी-बारी दो बार 04 लाख- 04 लाख रुपये नेट बैंकिंग से उसके खाते से से कट गया। किन्त उक्त लोन की राशि 8,00,000/- रुपये एप में लगातार दिखायी देने से मे पुनः कस्टमर केयर पर फोन लगाया गया किन्तु उक्त नंबर पहुंच से बाहर / बंद बता रहा है। उक्त घटना के बाद धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई तो थाना आकर घटना की जानकारी देने आवेदन दिया तथा डायल नंबर 1930 में शिकायत दर्ज कराया। शक्ति पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां