September 19, 2024

12 वी फेल ठग के निशाने में बेरोज़गार,अखबार में नौकरी का विज्ञापन देकर की ऑनलाइन ठगी।

सक्ति –शक्ति जिला एडिशनल एसपी रमा पटेल हिंदी शक्ति थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि ग्राम दरपा थाना बाराद्वार निवासी योगेश राठौर द्वारा एक प्रतिष्ठित अख़बार में दिनांक 30/06/24 को वर्क फ्रॉम होम फ़ुल टाइम /पार्ट टाइम जॉब के विज्ञापन में जारी निर्देशों और फ़ोन नंबर में संपर्क कर व्हाट्सएप के ज़रिए आवेदक ने नौकरी के लिए अपना दस्तावेज भेजा था, इस दौरान रजिस्ट्रेशन फ़ीस , आईडी प्रूफ मेकिंग फ़ीस इत्यादि के नाम पर फ़ोन पे, ऑनलाइन माध्यम से प्रार्थी से 10 बार में 186481 ₹ माँग कर ठगी की गई थी।थाना बाराद्वार में इस विषयक अपराध क्रमांक 151/24 धारा 420. भा द वि पृथक से 120(B),201. भा द वि 66 (D) आईटी एक्ट जोड़कर विवेचना की जा रही थी । इस दौरान विभिन्न नंबरों से प्रार्थी को पैसे भेजने का दबाव बना कर फ़ोन किया जा रहा था।इस प्रकरण का संज्ञान स्वयं पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा ले कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सक्ति को मॉनिटरिंग की ज़िमेदारी दी और थाना बाराद्वार तथा साइबर सेल सक्ति की संयुक्त टीम मामले के निकाल के लिये गठित की गई।साइबर साक्ष्य के आधार पर टीम राँची झारखंड रवाना हुई थी, जहां टीम द्वारा कुशलता और तत्परता का परिचय देते हुए ठगी में प्रयुक्त मोबाइल धारक दीपू कुमार पिता अविनाश प्रसाद निवासी फतेहपुर नवादा को हिरासत में ले कर पूछताछ तलाशी ली गई ,जिसने पूछताछ में विषयांकित अपराध को करना स्वीकार किया,तत्समय तलाशी पर आरोपी के पास से एक बेग जिसमें घटना में प्रयुक्त मोबाइल मय अन्य मोबाइल 09 नग,02 नग चेक बुक, 04 नग ग्राहक रजिस्टर और नगदी एक लाख दो हज़ार रुपये आरोपी से विधिवत जप्त किया गया है। रेड कार्यवाही धरपकड़ के दौरान दीपू कुमार के अन्य साथी जो घटना में शामिल थे मौक़े से फ़रार हुए जिनकी तलाशी जारी हैं। आरोपी मुख्यतः हिन्दी भाषी प्रदेश महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,राजस्थान , छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार युवकों को ठगने का काम करते थे, प्राप्त रजिस्टर के विवरण से कुल 1125 लोगों का नाम और नंबर करोड़ों रुपये का विवरण मिला है।

बैंक खाते डिटेल और आरोपी की संपत्ति के संबंध में विवेचना शेष है। कार्यवाही जारी है।
इस कार्यवाही में थाना बाराद्वार से निरीक्षक राजेश खलखो, उप निरीक्षक अनवर अली प्रधान आरक्षक सुरेंद्र खांडेकर साइबर से निरीक्षक अमित सिंह, एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां