September 9, 2024

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच में 1 सितंबर 2024 को हुई नई नियुक्तियां, रीना गेवाडीन बनी प्रदेश महामंत्री।

सक्ति –नगर की ऊर्जावान सक्रिय सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ता श्रीमती रीना गेवाडिन लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है ऐसी सक्रियता की वजह से उन्हें संगठन में हमेशा बड़ी जिम्मेदारियां मिलती रही है इसी क्रम में उन्हे छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है ।

मंच के प्रदेश संरक्षक  कन्हैया अग्रवाल  रायपुर,  हरिल्लभ जी अग्रवाल रायपुर की स्वीकृति से महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल रायपुर एवं मंच के प्रांतीय महामंत्री  नितेश अग्रवाल रायपुर द्वारा निम्नांकित पदाधिकारीयो को नई जिम्मेदारियां दी गई है

01- श्रीमती प्रीति अग्रवाल रायपुर- महिला विंग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
02- श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन सकती- महिला विंग प्रदेश महामंत्री
03- श्रीमती सीमा जाजोदिया बिलासपुर-महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष
04- श्रीमती रीना अग्रवाल बसना- महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष
05- श्रीमती सुनीता मोदी नैला जांजगीर- महिला विंग जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष
06- श्रीमती रितु पवन अग्रवाल शक्ति- महिला विंग शक्ति जिला अध्यक्ष
07- श्रीमती सीमा अग्रवाल अंबिकापुर-महिला विंग अंबिकापुर जिला अध्यक्ष
08- श्री राजकुमार अग्रवाल रायपुर- युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष
09- श्री अक्षत अग्रवाल राजनंदगांव- युवा मंच राजनांदगांव जिला अध्यक्ष
10- श्री वीर अग्रवाल राजनांदगांव-युवा मंच राजनांदगांव जिला महामंत्री
11- श्रीमती वंदना अग्रवाल रायपुर- महिला विंग रायपुर जिला अध्यक्ष
12- श्रीमती संध्या अग्रवाल बिलासपुर- महिला विंग बिलासपुर जिला अध्यक्ष
13- श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल पेंड्रा- महिला विंग गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अध्यक्ष
14- श्री विनोद अग्रवाल तरा पाटन- सेल्फी विद अग्र वृक्षारोपण प्रदेश प्रभारी

क्षेत्र के सभी सदस्यों ने नव मनोनीत समस्त पदाधिकारीयो को उनकी नई जिम्मेदारियो के लिए  बधाई एवं  शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां