कैंची से हमला कर घायल करने वाला फरार आरोपी चढ़ा शक्ति पुलिस हत्थे।
2 महीने से था फरार।
सक्ति –शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकित शर्मा के आदेश पर पुलिस लगातार फरार आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है इसी क्रम में शक्ति पुलिस द्वारा दो माह से पदार्थ आरोपी धनशाय उर्फ नानू केवट को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है, पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधारी बाजार शक्ति निवासी नानू केवट पिता राधेलाल केवट उम्र 19 वर्ष दिनांक जुलाई 2024 को सुबह करीब 11:00 बजे मोहल्ले में शराब स्पीकर गाली गलौज कर रहा था वहां मौजूद रामकुमार वैष्णव ने मना किया तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए उसे पर कैंची से बात कर घायल कर दिया । उसे पर शक्ति पुलिस द्वारा धारा 115 (2) 296, 351 (2 ),118(1)के तहत मामला दर्ज किया गया था,तब से आरोपी फरार चल रहा था एसपी शक्ति सुश्री अंकिता शर्मा तथा एडिशनल एसपी रमा पटेल एवं एसडीओपी शक्ति मनीष कुंवर के निर्देशों पर तथा थाना प्रभारी शक्ति के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।