महतारी वंदन योजना से श्रीमती राजेश्वरी मैत्री को मिल रहा आर्थिक संबल*|




सक्ती, जिले में महतारी वंदन योजना से बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हो रही है l जिले के ग्राम डडई निवासी श्रीमती राजेश्वरी मैत्री बताती है कि महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाते में हर महीने आ रही है। जिससे घर के आवश्यक छोटे-छोटे कार्यों के लिए उन्हें किसी से भी पैसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ती l उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से प्राप्त पैसों का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में, जैसे उनकी कॉपी, किताबें खरीदने में भी करती हूँ। साथ ही, घर के अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी भी इसी सहायता राशि से हो जाती है। श्रीमती राजेश्वरी मैत्री ने कहा कि उनके खाते में हर महीने महतारी वंदन का पैसा आ रहा है, जिससे उनके जीवन में सकारात्म बदलाव आ रहा है। श्रीमती राजेश्वरी मैत्री ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।