“अभिब्यक्ति कार्यक्रम” के तहत स्कूल में लगी चौपाल विद्यार्थियों को किया गया जागरूक





0 कौशलेश्वरी ,सरस्वती स्कूल में विद्यार्थियों को दी गई कानून की जानकारी
लक्ष्मी नारायण लहरे !
कोसीर। रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के आदेशनुसार आज 16 नवम्बर को कोसीर थाना अंतर्गत कोसीर मुख्यालय के माँ कौशलेश्वरी ज्ञानोदय उच्च. माध्य.विद्या मंदिर कोसीर व सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में “अभिव्यक्ति कार्यक्रम” के तहत स्कूल में लगी चौपाल विद्यार्थियों को किया गया जागरूक ।कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल के मार्गदर्शन में अभिब्यक्ति कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें सहायक उप निरीक्षक समय लाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत ,आरक्षक दिलेश्वर नेताम ,रामगोपाल यादव ,महिला आरक्षक प्रमिला भगत , पुष्पा नारंग एवं स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में कानून की जानकारी स्कूली छात्र -छात्राओं को दिया गया ।
अलग – अलग समय में स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें महिला आरक्षक प्रमिला भगत ने विद्यार्थियों को मुख्य रूप से कानून की जानकारी दी उसमें गुड- टच ,बैड- टच ,अपहरण,बाल अश्लीलता,बाल श्रम,अंग तस्करी,बाल वेश्यावृत्ति, बाल विवाह,साइबर क्राइम , साइबर क्राइम से सुरक्षा, ऑनलाइन खतरा ,ऑनलाइन खतरे से बचाव के तरीके, मानव तस्करी से संबंधित विधियों , अधिनियम की जानकारी ,सोशल मीडिया सोशल नेटवर्किंग ,साइटों के उचित उपयोग मोबाईल से ठगी , बच्चीयों के प्रति होने वाले अपराधों ,यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई । अभिब्यक्ति कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक गण और कोसीर थाना से सहायक उप निरीक्षक समय लाल सोनवानी , प्रधान आरक्षक आरती दास महंत , दिलेश्वर नेताम , रामगोपाल यादव ,प्रमिला भगत ,पुष्पा नारंग उपस्थित रहे ।
