संविधान दिवस पर भारत रत्न बाबा साहब को याद किया गया





लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर ।26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति सारंगढ़ एवं उलखर कोसीर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम चंदाई के पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया ।जहाँ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र एवं संविधान के पुस्तक पर पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस एवं बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगे लगाए गए ।साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी एवं कलम वितरण किया गया जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित अध्यक्ष द्वय बिनोद भारद्वाज एवं रमेश खूंटे, जनपद सदस्य नरेश चौहान, उप सरपंच सिद्धू खूंटे,सुकृत कुर्रे ,सचिव जीतराम कुर्रे, भरत भूषण भारद्वाज, कुंजबिहारी भारद्वाज,सुरेश मनहर, मुकेश कुर्रे,दीनदयाल मैत्री एवं साथ में स्थानीय लोग संविधान दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुए।
