May 24, 2025

सारंगढ़ आई टी आई में विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लक्ष्मी नारायण लहरे

पूर्णिमा – कृतिका ने की नृत्य की प्रस्तुति


कोसीर । सारंगढ़ आई टी आई में आज विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन । नव प्रवेशी विद्यार्थियों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों को विदाई दी । विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आई टी आई संस्था के प्रमुख अधीक्षक आर जे साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुई । नव प्रवेशी विद्यार्थियो ने गीत ,कविता ,नृत्य भाषण प्रस्तुत किये ।

स्वागत गीत कुमारी ज्योत्सना ने प्रस्तुति दी वहीं भूपेंद्र जायसवाल ने विदाई पर कविता पाठ किया और पूर्णिमा जाटवर एवं कृतिका यादव ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिए । नव प्रवेशी विद्यार्थियों की प्रस्तुति से विदाई समारोह कार्यक्रम कौतुहल भरा रहा । लबें अर्से बाद हुई कार्यक्रम से विद्यार्थियों में खुशी का पल रहा । विदाई कार्यक्रम में इलेक्ट्रिशियन – कोपा के विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख आर जे साहू ,शिक्षक लेखराम यदु , पटेल ,गणेश ,खगेश्वर ,भारद्वाज व विद्यार्थी गण में मुरली जायसवाल ,प्रकाश कर्ष ,तुलेश्वर जायसवाल वहीं मंच संचालन प्रभात वैष्णव ,दीपक उरांव ,विश्वनाथ यादव और आशीष जांगडे ने की ।विदाई समारोह को नव प्रवेशी विद्यार्थियों ने यादगार बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां