April 30, 2025

कोसीर में आयोजित श्री राम कथा में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर।माँ कौशलेश्वरी की पावन नगरी कोसीर में 10 दिवसीय आयोजित श्रीमराम कथा यज्ञ में छठवें दिन राम विवाह में छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,कांग्रेस महिला सेवादल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजु लता आनंद ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,सरपंच लाभो राम लहरे,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति लहरे, कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल,लालबहादुर चन्द्रा,पहुँचे व संध्या आरती ,शामिल हुए

व्यासपीठ को नमन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की साथ ही राम सीता विवाह में शामिल होकर प्रभुश्री राम जी की पूजा अर्चना कर सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए कामना की और कहा कि माँ कौशलेश्वरी की पावन नगरी में प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत कथा की आयोजन होती है जो खुशी की बात है माँ कुशलाई व प्रभुश्री राम सभी मनोकामना पूर्ण करें आप सब की आशीर्वाद व प्यार मुझे हमेशा मिलती रहती है आप सब के आशीर्वाद से मैं आज इस मंच में खड़ी हूँ आगे भी मुझे यह सौभाग्य मिले श्रीराम कथा के सफल आयोजन के लिए युवा संगठन के साथियों व आप सब को बधाई कार्यक्रम को विष्णु चन्द्रा ने भी सम्बोधित किया और सभी को बधाई दी कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल,अशोक आदित्य, राजेंद्र राव, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,युवा संगठन के सदस्यगण,गांव के गणमान्य व बड़ी संख्या में श्रोता समाज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां