सुशांत सिंह राजपूत की एक्स अंकिता लोखंडे बनी छत्तीसगढ़ की बहू





अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहीं थी उसने छत्तीसगढ़ के व्यवसाई विकास जैन उर्फ विक्की जैन से 14 दिसंबर 2021 को शादी कर ली इस शादी की काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी लंबे समय से रिश्ते में चल रहे थे यहां उल्लेखनीय है कि अंकिता के पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत और विक्की भी एक दूसरे से काफी अच्छे परिचित रहे थे

विक्की जैन मूल तौर पर छत्तीसगढ़ के व्यवसाई हैं इनका छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महावीर कोल वाशरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कोयले का थोक डीलिंग प्रतिष्ठान है इसके अलावा वह महावीर इंस्पायर ग्रुप के सह-मालिक हैं, जो कोल ट्रेडिंग, वाशरी, लॉजिस्टिक्स, पावरप्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड में एक प्रमुख बिजनेस हाउस है। इसके अलावा बिलासपुर के ही बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल के सचिव भी हैं।वह त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायपुर के भी सचिव है

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से चर्चा में आई अंकिता लोखंडे ने बागी 3 तथा मणिकर्णिका आदि फिल्मों में भी कार्य किया है परंतु उनकी सबसे ज्यादा चर्चा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय ही हुई सुशांत सिंह राजपूत की तत्कालिक गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्तीजहां लोगों की नजर में खलनायिका बन रही थी वही अंकिता लोखंडे ने काफी सहानुभूति बटोरी थी
