May 1, 2025

गांव में पनप रहे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने गांव के लोग हुए लाम बन्द


सामाजिक बुराई को बंद करने की हो रही पहल

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर ।कोसीर मुख्यालय के ग्राम सिंघनपुर अ सरपंच श्रीमती खेलबाई कोमल वर्मा और गांव के ग्रामीणों ने गांव में हो रहे सामाजिक बुराई जैसे शराब खोरी ,शराब बेचना ,सट्टा खेलना आदि विषय पर पहल करते हुए बन्द कराने गांव में मुनादी कराये और कोसीर थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए सहयोग करने की बात कहे आज सरपंच प्रतिनिधि कोमल वर्मा और गुरुचरण सुमन ,पूर्व बीडीसी अशोक कुमार वर्मा ,अजेश वारे व अन्य ग्रामीणों ने आवेदन दी है । विदित हो कि गांव सिंघनपुर कोसीर मुख्यालय से सटा गांव है जो महानदी किनारे बसा है यहां पिछले कुछ वर्षों से अपराध की ग्राफ बढ़ी है और यहाँ सामाजिक बुराई के अंतर्गत गांव में शराब खोरी ,जुआ ,सट्टा और महुए की शराब की बिक्री बढ़ गई है जिससे कई अपराध पनप रहे हैं वही युवा वर्ग में शराब खोरी बढ़ गई है और युवा वर्ग को शराब की लत पड़ रही है जिससे समाज में और गांव में मौहोल बिगड़ रहा है ।

इस समस्या को वर्तमान सरपंच श्रीमती खेलबाई कोमल वर्मा और गांव के ग्रामीणों ने गांव में सुधार के लिए पहल करते हुए गांव के आम सभा में बात रखते हुए गांव की छबि को सुधार की पहल से गांव में पनप रहे बुराइयों को बंद कराने गांव में मुनादी कराई है और यहां जुआ ,सट्टा ,अवैध महुआ शराब बिक्री पर पाबंदी तथा शराब खोरी के प्रति सजगता दिखाते हुए गांव में इन सभी को बंद कराने की निर्णय लिया गया है और इस तारतम्य में कोसीर थाना पहुंचकर कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल को आवेदन दिया गया है और सहयोग की अपेक्षा किये हैं वही शिकायत आवेदन की कॉपी सारंगढ एस डी ओ पी और सारंगढ राजस्व अधिकारी को प्रतिलिपी दी गई है। ग्रामीणों अपने आवेदन में स्पष्ट लिखते हुए बताया है कि गांव में कोचियों के दुवारा महुए शराब की बिक्री की जा रही है वही गांव में सट्टे के खाईवाल लोग सट्टे खेला रहे है जिससे गांव की आब हवा पर खराब असर हो रहा है वही बच्चों पर भी असर हो रहा है गांव में शराबी लोगों का गाली गलौच आम बात हो गई है जिस पर पाबंदी जरूरी है ।गांव की ब्यवस्था और शांति को बनाये रखने निर्णय हुआ है ।आवेदन में 60 लोगों से अधिक लोगों ने इस बुराई को खत्म करने के लिए सहमति दी है ।वहीं आज कोसीर थाना प्रभारी से मिल कर अपनी बात रखे और भविष्य में गांव में जन चौपाल लगाने की भी मांग किये हैं ।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मुनादी के बाद नहीं सुधरते हैं तो नाम दर्ज रिपोर्ट की जाएगी साथ ही साथ ग्राम पँचायत ऐसे लोगो को गांव में दण्डित भी करेगी जिससे सामाजिक बुराई खत्म हो सके ।वहीं कोसीर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वत किया है कि हम आप लोगों के साथ हैं ऐसे सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है ।इस नव पहल से गांव में अब परिवर्तन हो पाता है या नहीं यह बात आने वाले समय में ही पता चल पाएगी फील हाल गांव की सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए ग्रामीण लामबंद दिख रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां