गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक जगजीवन जांगड़े हुए सम्मानित





लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर ।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 ” महत्वकांक्षी योजना में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी के प्रस्ताव के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों के पढ़ाई के लिए बेहतर एवं अपने संकुल क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े( शिक्षक एलबी) वर्तमान में सीएससी के पद पर हसौद संकुल ब व पदस्थ शाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में पदस्थ है उक्त शिक्षक को मुख्य अभ्यागत श्री चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन , जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ,डीईओ एवं डीएमसी के द्वारा प्रमाण पत्र मोमेंटो ,साल श्रीफल से सम्मानित किया गया कोरोना काल में इनके द्वारा वर्चुअल समीक्षा सह प्रशिक्षण,बैठक ऑनलाइन बैठक ,ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन मुहल्ला क्लास समुदाय के बीच पहले माहौल बनाने के लिए राज्य बेबीनार , शिक्षा के गोठ ,चर्चा पत्र न्यूज़ मीडिया कॉर्नर सीजी स्कूल डॉट कॉम पोर्टल पर कोविड-19 के क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को प्रश्नोत्तरी अभियान हमर स्कूल तुहर पारा, एक नई उड़ान, कबाड़ से जुगाड़,हस्तलिखित पुस्तिका, शैक्षिक भ्रमण (नरवा गरवा घुरवा बारी )सड़क सुरक्षा अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल खेल में शिक्षा ,नवाचार जल स्वच्छता व शाला स्वच्छता अभियान के लिए स्वीकृति मंच व नवा जतन उपचारात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा व गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में लर्निंग आउटकम वह चैलेंज पद्धति पर कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण कई बार सम्मानित किया जा चुका है इनके सम्मानित होने पर अधिकारी कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने बधाई संप्रेषित की है जगजीवन जांगड़े को पुरुस्कृत किये जाने पर पूरे विकास खण्ड के शिक्षक शिक्षकाओ व उनके परिवार में हर्ष का माहौल है जांगड़े ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है ।आपको बता दें जगजीवन जांगडे कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभाठा के हैं। वे जांजगीर जिला के धमनी स्कूल में पदस्थ हैं वही कोसीर अंचल के लोगों ने उन्हें बधाई संदेश और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं
