लगातार रक्तदान करने वाले भुरू अग्रवाल का हुआ सम्मान।




कहा जाता है कि रक्तदान महादान है और इस महादान को करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है जिनमें से एक अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल उर्फ भूरु है जब भी जिसको भी जैसे आवश्यकता पड़ती है सिर्फ रक्तदान करते हैं बल्कि अगर उनका ब्लड ग्रुप या ना तो भी बाकी अपने साथियों के साथ में मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करवाते हैं, उनके ही अच्छे कामों को देखते हुए शक्ति के खर्चे धर्मशाला स्थित पत्रकारों के कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करते समय उनके साथ पार्षद रिक्की सेवक भी शमिल रहे जो लगातार रक्तदान में उनका साथ है तेरा उक्त सम्मान नवगठित सकती जिले की कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के कर कमलों से प्रदान कराया गया।