October 8, 2024

शक्ति नगर के आसपास एक साथ 2 जगहों पर लगी आग। प्रशासन मुश्किल में।

सकती मंडी के बरदाना गोदाम तथा सकरेली जाजग खार के खेतों में लगी आग।
अभी आज शहर में दो जगह आग ने का हटा दिए हैं एक शहर के इस कोने पर जा मंडी के गोदाम है वहां नए बनाने रखे हुए वहां आग लग गई जहां हजारों बारदाने आग के हवाले हो गए वहीं दूसरी तरफ नगर के दूसरे किनारे ग्राम सकरेली के जाजंग खार क्षेत्र पर धान काटकर बचे हुए पैरा में आग लगाई और तेज हवा चलने के कारण दर्जनों एकड़ खेतों में आग लग गई है ज्ञात हो कि पिछले कुछ घंटों से मौसम में अचानक करवट बदली है और बिजली का आवागमन भी काफी हुआ है हवा काफी तेजी से चली है जिससे इन घटनाओं का संबंध हो सकता है क्योंकि खेतों में खासकर सुखा पैरा मैं आग लगी वहां आग फैलने में मिनटों का भी समय नहीं लगेगा। वैसे तो शासन प्रशासन लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहा है परंतु तेज हवा के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आग पर काबू पाने काफी हद से ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंडी स्थित बारदाना गोदाम में आग लगने से लाखों के बार जाने जलकर तबाह होने तय हो चुके हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां