August 1, 2025

स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल अब बन चुकी लखपति

सोशल मीडिया में सक्रिय लगभग हर व्यक्ति रानू मंडल के नाम से परिचित है परंतु रानू मंडल आज कहां है यह शायद कुछ गिने-चुने लोगों को ही मालूम हो ज्ञात हो कि रानू मंडल इतनी गरीब थी कि उसके पास रहने की जगह भी नहीं थी इस कारण वह रेलवे स्टेशन में रहते थे और गुजर-बसर के लिए गाना गाकर लोगों से पैसे मांगा करती थी एक बार ऐसे ही वह सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का गाना ”एक प्यार का नगमा” है गुनगुना रही थी उसी समय किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया वह वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हुआ कि रानू मंडल एक सेंसेशन बन गई वायरल होते हुए वह वीडियो बॉलीवुड के स्टार सिंगर तक भी पहुंच गया

रानू मंडल से गाना रेकॉर्ड करवाते हिमेश रेशमिया

जब संगीतकार गायक हिमेश रेशमिया तक यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने रानू मंडल का पता लगाया और उसे मुंबई बुला लिया उसके बाद हिमेश रेशमिया ने न सिर्फ रानू मंडल को एक सिंगिंग शो में बुलाया बल्कि उनके साथ एक गाना ”तेरी मेरी कहानी” भी रिकॉर्ड किया जिसके लिए रानू मंडल को फीस भी दी गई लेकिन इसके बाद रानू को कोई गाना नहीं मिला फिर रातों-रात सिंगिंग सेंसेशन बनने और बॉलीवुड के गाना गाने तक का मौका मिलने के बाद अचानक रानू मंडल बॉलीवुड से कहीं गायब हो गई हाल ही में रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव का गाना ”बचपन का प्यार” गाते हुए नजर आ रही है और इस बार भी यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और रानू मंडल की तारीफ भी हो रही है रानू की कमाई के बारे में यूं तो कोई पुष्ट जानकारी नहीं है परंतु बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति लाखों में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां