February 5, 2025

घिवरा में संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ

बिर्रा जितेन्द्र तिवारी -समीपस्थ ग्राम घिवरा माँ डोकरी दाई की पुण्यधरा ग्राम घिवरा में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन 29नवंबर से 07दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भक्ति महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर से कलशयात्रा के साथ शुरुआत हुई। । कथा वाचक पं. देवेन्द्र कृष्ण महराज महराज अपने श्रीमुख सें संगीतमय भागवत कथा का रस पान कराए प्रथम दिवस उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य को बताया। कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से राधेकृष्ण तक होगा इस प्रकार है 30को परिक्षित जन्म 01 को अवतार प्रसंग-सती प्रसंग 02चरित्र पघुमनारायण जड़ भरत चरित्र, 03 राम कृष्ण जन्म कथा महोत्सव, 04 कृष्ण बाल लीला रूकमणी विवाह मंगल, 05 सुदामा चरित्र, 06 परिक्षित मोक्ष कथा विश्राम, 07तुलसी वर्षा यज्ञ हवन पूर्णाहुति सहभोज, महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा आयोजन को लेकर मुख्य डाकेश्वर श्रीवास, संजय श्रीवास, मुकेश श्रीवास, दिनेश श्रीवास, महेंद्र श्रीवास, संतोष श्रीवास, आयुष श्रीवास, दीपक श्रीवास सहित समस्त श्रीवास परिवार घिवरा जुटे है।

कलशयात्रा में किर्तन भजन के साथ मुख्य यजमान सहित भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां