September 16, 2024

श्रीलंका भारत दूसरा एक दिवसीय मैच,भारत की 32 रनों से शर्मनाक हार।

भारत तथा श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है जिसमें दूसरा मैच आज खेला गया इस मैच में भारत को 32 रनों से मात खानी पड़ी श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा के बल्ले से फिर एक बार अर्ध शतक निकला उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके तथा चार छक्के की मदद से 64 रन ठोक डालें परंतु उसके बाद किसी भी बल्लेबाज में कोई खास कमाल नहीं दिखाया, विराट कोहली सहित सभी बल्लेबाज श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते दिखे , जिस पिच और गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा बड़ी आसानी से रन बना रहे थे उसी पिच और गेंदबाजों के सामने बाकी पूरी भारतीय टीम ने लगभग घुटने टेक दिए और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए 42.2 ओवर में मात्र 208 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए।इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रनों का स्कोर खड़ा किया एक रंग पर पहला विकेट गिर जाने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजो ने संभलकर बल्लेबाजी और लगभग सभी बल्लेबाजों में टीम के कुल स्कोर में अपना योगदान दिया भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने अपने निर्धारित 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके इसके अलावा कुलदीप यादव को दो तथा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिले, दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां