September 16, 2024

नए कोच गंभीर तथा कप्तान सूर्या की जुगलबंदी ने दिखाए कमाल, श्रीलंका को पहले मैच में बुरी तरह रौंदा।


नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर तथा नए कप्तान सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर भारत में पहले T20 इंटरनेशनल मैच में शानदार जीत हासिल कर ली है श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया इस फैसले को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिये।
214 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम अपने पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवरों में 170 रनों पर ऑल आउट हो गई 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने चालू कर दी सलामी बल्लेबाज निशंका और मेंडिस ने 84 लोगों की प्रारंभिक साझेदारी की ,निशंक ने 48 गेंद का सामना करते हुए सात चौके तथा चार छक्कों की मदद से 79 रन ठोक डालें मेंडिस ने भी सात ही चौकों तथा एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली 140 रन के स्कोर पर निशंक के रूप में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरने के बाद कैसे पतझड़ चालू हो गया और बल्लेबाज एक के बाद एक आते और जाते रहे और मात्र 30 रनों के भीतर अपने बाकी सात विकेट गंवाकर कुल 170 रनों का स्कोर ही बना सके भारतीय गेंदबाजों में रियान पराग ने कुल 8 गेंदे फेक कर पांच रन दिए और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया अर्षदीप सिंह तथा अक्षर पटेल को दो –दो विकेट मिले तथा रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिले एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा, हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी मैं भी फ्लॉप साबित हुए उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 41 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 6 ओवरों में 74 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था परंतु छठवें ओवर की अंतिम गेंद और सातवें ओवर की पहली गेंद यानी लगातार दो गेंद पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल आउट हो गए और भारत का स्कोर 74 रन पर दो विकेट हो गया आउट होने से पहले यशस्वी जयसवाल ने 21 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके तथा दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाएं वही शुभमन गिल ने 16 गेंद पर छह चौके तथा एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली उसके बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में धुआंधार पारी खेलते हुए 223 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंद में 58 रन ठोक डालें जिसमें आठ चौके तथा दो छक्के शामिल थे उनके साथ दे रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कहां पीछे रहने वाले थे 6 चौक तथा एक छक्का लगा कर 33 गेंद में अर्धशतक से मात्र एक रन से चूकते हुए 49 रन पर आउट हो गए हार्दिक पांड्या मात्र 10 गेंद में नौ रन ही बना सके श्रीलंकाई गेंदबाजों में पथिराना ने चार ओवरों में 40 रन दिए और चार विकेट चटकाए इसके अलावा मधुशंका ,फर्नांडो एवं हसरंगा को एक-एक विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां